भारत के सबसे सफल कप्तान रहे एम एस धोनी ने अपने करियर में कई मैच जीते, कई ट्रॉफी अपने नाम की, वो कई टूर्नामेंट के चैंपियन बने. धोनी ने वर्ल्ड टी20, 2011 वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती लेकिन जीत के बाद उनकी एक आदत ऐसी है जो सभी फैंस को हैरान करती है. हम बात कर रहे हैं धोनी की गायब होने की आदत. दरअसल जब भी टीम इंडिया कोई ट्रॉफी जीतती है तो एम एस धोनी फोटो सेशन के दौरान पीछे चले जाते हैं. धोनी कभी ट्रॉफी के साथ फोटो खींचते नहीं दिखाई देते. ट्रॉफी युवाओं के हाथ में होती है और एम एस धोनी पीछे कहीं भीड़ में दिखाई देते हैं. ये सवाल न्यूज 18 हिंदी के खेल संपादक विमल कुमार ने भी धोनी से पूछा. दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में धोनी ने इसका जवाब दिया. इस वीडियो में जानिए आखिर धोनी ने अपने छिपने की क्या वजह बताई?from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2KUWzqw






0 comments:
Post a Comment